myNachiketa Super Hit Gita Songs
1.
अर्जुन पूछे कठिन सवाल
कृष्ण के उत्तर लाजवाब
कैसे जिए, कैसे पाए भगवान्
इसी को कहते गीता ज्ञान
4
ईश्वर हर जगह, हर किसी में
चींटी से लेकर हाथी में
जग के कण कण में भगवान्
सबको नमन, दो सबको मान
7
काम करो बस, बिन कुछ चाहे
उसे मदद दो, जो गिर जाये
न gift की इच्छा हो हर बार
नेक कर्म ही है उपहार
10
चिंता छोड़ दो कृष्ण पे सारी
न होगी कोई गलती भारी /
बस कर्म करो और कृष्ण को सुमिरो
वो हर लेगा हर चिंता तुम्हारी
13
डरो मत, तुम बनो निडर
हिम्मत से सदा आगे बढ़
तभी चढ़ोगे पहाड़ बड़े
और जा पाओगे चाँद पे
16.
मैं लेता धरती पे अवतार
दुष्टों का करता संहार
सबको ज्ञान और सबसे प्रेम
राह सही दिखाता हर बार
19.
काम करना कभी न छोड़ो
बस रिज़ल्ट की चिंता छोड़ो
हर काम करो अर्पण मुझे
देखो मज़ा आएगा तुम्हें
22
कौन हो तुम – उसको पहचानो
है ईश्वर कौन, उसे भी जानो
प्रश्न पूछते जाओ हज़ार
आँसर दूँगा मैं हर बार
2.
जीने का सही तरीका
चलो सुने लगाकर ध्यान
खूब हँसे, नाचे और गाएँ
कृष्ण को अपना दोस्त मान
5
हमेशा करो कर्त्तव्य अपना
माँ बाप का मानो कहना
रोज नहाना, कसरत करना
खूब खेलना, मस्त रहना
8
रूप कई, ईश्वर हैं एक
विराट रूप में सब को देख
कोई न बड़ा, न कोई छोटा
सब देवों को माथा टेक
11
कृष्ण हैं खुश - बस एक पत्ते से
वो क्या करेंगे रुपये गहने से
उनके आगे ये सब झूठे हैं
वो बस भक्ति के भूखे हैं
14
भगवान् हमारे दोस्त हैं
वो हमसे करते हैं प्यार
हम भी उनका कहना माने
खुश करे उन्हें हर बार
17.
आत्मा सुंदर है अमर
लेती ये जनम कई बार
नहीं अस्त्र कोई इसे काटे
नहीं सकता कोई इसे मार
20.
लालच न करो ज़्यादा
दुख में रखो सब्र हमेशा
मन को अपने कर लो शांत
पा जाओगे तुम भगवान
23
मेरी कृपा जहाँ भी होगी
और तुम्हारी मेहनत होगी
तुम जीतोगे 100 परसेंट
ये मेरा वचन है, मेरी कमिटमेंट
3.
अच्छे काम का अच्छा फल
बुरा काम? जाओगे फिसल
खूब खेलो और करो पढ़ाई
Everest पर कर लोगे चढ़ाई
6
भूल जाते हैं हम हर बार
हमारे अंदर - हैं भगवान्
कुछ भी कर सकते हैं हम
जब जायेंगे खुद को पहचान
9
बैठो एक शांत जगह पर
आँख मूँद ध्यान लगा कर
चुपचाप बस झांको अंदर
देखो मन है कितना सुन्दर
12
सबके बारे में तुम सोचो
सबके अंदर ईश्वर देखो
प्यार हो सबसे एक बराबर
हो पेड़ पौधे या हो जानवर
15
तो इतनी सी बस बात है
बस यही तुम्हे है रखना ध्यान
कैसे जिए, कैसे पाए भगवान्
इसी को कहते गीता ज्ञान
18.
मुझे पाने के कई तरीके
हर पूजा को करता स्वीकार
ज्ञान, भक्ति हो या कर्म से
पा जाओगे मेरा प्यार
21.
मेरे ही मुख से निकले सारे
तुम, पहाड़, आकाश, सितारे
सब रहते हैं मेरे अंदर
इसी लिए तो सब हैं सुंदर
24
तो इतनी सी बस बात है
बस यही तुम्हे है रखना ध्यान
कैसे जिए, कैसे पाए भगवान्
इसी को कहते गीता ज्ञान
1
अर्जुन पूछे कठिन सवाल
कृष्ण के उत्तर लाजवाब
कैसे जिए, कैसे पाए भगवान्
इसी को कहते गीता ज्ञान
2.
जीने का सही तरीका
चलो सुने लगाकर ध्यान
खूब हँसे, नाचे और गाएँ
कृष्ण को अपना दोस्त मान
3
अच्छे काम का अच्छा फल
बुरा काम? जाओगे फिसल
खूब खेलो और करो पढ़ाई
Everest पर कर लोगे चढ़ाई
4
ईश्वर हर जगह, हर किसी में
चींटी से लेकर हाथी में
जग के कण कण में भगवान्
सबको नमन, दो सबको मान
5
हमेशा करो कर्त्तव्य अपना
माँ बाप का मानो कहना
रोज नहाना, कसरत करना
खूब खेलना, मस्त रहना
6
भूल जाते हैं हम हर बार
हमारे अंदर - हैं भगवान्
कुछ भी कर सकते हैं हम
जब जायेंगे खुद को पहचान
7
काम करो बस, बिन कुछ चाहे
उसे मदद दो, जो गिर जाये
न gift की इच्छा हो हर बार
नेक कर्म ही है उपहार
8
रूप कई, ईश्वर हैं एक
विराट रूप में सब को देख
कोई न बड़ा, न कोई छोटा
सब देवों को माथा टेक
9
बैठो एक शांत जगह पर
आँख मूँद ध्यान लगा कर
चुपचाप बस झांको अंदर
देखो मन है कितना सुन्दर
10
चिंता छोड़ दो कृष्ण पे सारी
न होगी कोई गलती भारी /
बस कर्म करो और कृष्ण को सुमिरो
वो हर लेगा हर चिंता तुम्हारी
11
कृष्ण हैं खुश - बस एक पत्ते से
वो क्या करेंगे रुपये गहने से
उनके आगे ये सब झूठे हैं
वो बस भक्ति के भूखे हैं
12
सबके बारे में तुम सोचो
सबके अंदर ईश्वर देखो
प्यार हो सबसे एक बराबर
हो पेड़ पौधे या हो जानवर
13
डरो मत, तुम बनो निडर
हिम्मत से सदा आगे बढ़
तभी चढ़ोगे पहाड़ बड़े
और जा पाओगे चाँद पे
14
भगवान् हमारे दोस्त हैं
वो हमसे करते हैं प्यार
हम भी उनका कहना माने
खुश करे उन्हें हर बार
15
तो इतनी सी बस बात है
बस यही तुम्हे है रखना ध्यान
कैसे जिए, कैसे पाए भगवान्
इसी को कहते गीता ज्ञान
16
मैं लेता धरती पे अवतार
दुष्टों का करता संहार
सबको ज्ञान और सबसे प्रेम
राह सही दिखाता हर बार
17
आत्मा सुंदर है अमर
लेती ये जनम कई बार
नहीं अस्त्र कोई इसे काटे
नहीं सकता कोई इसे मार
18
मुझे पाने के कई तरीके
हर पूजा को करता स्वीकार
ज्ञान, भक्ति हो या कर्म से
पा जाओगे मेरा प्यार
19
काम करना कभी न छोड़ो
बस रिज़ल्ट की चिंता छोड़ो
हर काम करो अर्पण मुझे
देखो मज़ा आएगा तुम्हें
20
लालच न करो ज़्यादा
दुख में रखो सब्र हमेशा
मन को अपने कर लो शांत
पा जाओगे तुम भगवान
21
मेरे ही मुख से निकले सारे
तुम, पहाड़, आकाश, सितारे
सब रहते हैं मेरे अंदर
इसी लिए तो सब हैं सुंदर
22
कौन हो तुम – उसको पहचानो
है ईश्वर कौन, उसे भी जानो
प्रश्न पूछते जाओ हज़ार
आँसर दूँगा मैं हर बार
23
मेरी कृपा जहाँ भी होगी
और तुम्हारी मेहनत होगी
तुम जीतोगे 100 परसेंट
ये मेरा वचन है, मेरी कमिटमेंट
24
तो इतनी सी बस बात है
बस यही तुम्हे है रखना ध्यान
कैसे जिए, कैसे पाए भगवान्
इसी को कहते गीता ज्ञान
_JPG.jpg)
_JPG.jpg)
Gita Scholar
Make your child a Gita Scholar!
Develop Gita understanding, critical thinking and creativity
-
Free application, Class 2 - 7
-
Free Gita Class & story videos
-
Simple to apply, do-approach to learning & inspires curiosity
-
All the children will get certificates, 200 books to be given & big prizes

Completed 2nd Edition

30,000+ Applicates

Application for 3rd Session Starts in November 2025